नूंह नलहड़ चौकी पुलिस क्षेत्र अंतर्गत पलड़ी रोड़ पर ट्रैक्टर में सवार होकर घर जा रहा एक युवक नीचे गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
.
पुलिस को दी शिकायत में सिरदार निवासी पलड़ी ने बताया कि उनका 17 वर्षीय लड़का असफाक गांव के ही रहने वाले वसीम के ट्रैक्टर में सवार होकर खेतों से घर जा रहा था। ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को बड़ी तेज गति और लापरवाही से चला रहा था
ट्रैक्टर चालक को कई बार धीरे चलाने के लिए बोला गया,लेकिन वह नहीं माना और ऐसे ही ट्रैक्टर को चलाता रहा। कुछ दूरी पर ही ट्रैक्टर में सवार अशफाक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। उसी दौरान अशफाक ट्रैक्टर के पीछे वाले टायर के नीचे आ गया।
आनन फानन में अशफाक को नूंह के नलहड़ मेडिकल कॉलेज के जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।