Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeहरियाणानूंह में दिवाली को लेकर शांति कमेटी की बैठक: एसपी बोले-...

नूंह में दिवाली को लेकर शांति कमेटी की बैठक: एसपी बोले- हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की पहचान है मेवात, मिल जुलकर मनाएं त्योहार – Nuh News



 लघु सचिवालय में शांति कमेटी की बैठक हुई।

नूंह में दिवाली पर्व को लेकर लघु सचिवालय में शांति कमेटी की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा नूंह मेवात की पहचान है। इस मिसाल को कायम रखने के लिए हम सबको धार्मिक सौहार्द बनाएं रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी ह

.

एसपी ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां सभी धर्मों का बराबर सम्मान किया जाता है। सभी धर्मों के लोग आपस में मिलकर न केवल आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं बल्कि उनकी देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

उन्होंने कहा कि दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित व्यवस्था की है। लेकिन इसके बावजूद भी यह सभी धर्म के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे इस त्योहार को आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं।

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध, गौ-तस्करी व नशा तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर इस बारे में कोई सूचना मिले तो पुलिस को तुरंत सूचित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के विरुद्ध टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 9050891508, साइबर अपराध होने की स्थिति में टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 व आपातकालीन के दौरान डायल 112 पर कॉल करके जानकारी दें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular