Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणानूंह में पीएफ कमिश्नर से फर्जीवाड़ा: फर्जी साइन से ली अनुमिति,...

नूंह में पीएफ कमिश्नर से फर्जीवाड़ा: फर्जी साइन से ली अनुमिति, भूमि से बेच दी लाखों की मिट्टी,विरोध पर ट्रक से कुचले की धमकी – Nuh News


हरियाणा के नूंह जिले के तावडू खंड के गांव सुंध में करीब 4 एकड़ भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध खनन करने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने भूमि से करीब 50 लाख की मिट्टी को बेच दिया। जब इसके बारे में केय

.

करीब 50 लाख की मिट्टी गायब

तावडू के मोहम्मदपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में हरिओम ने बताया कि वह मान फार्म हाउस का केयरटेकर है। उनकी मैडम ने गांव सुंध में करीब 50 एकड़ भूमि ली हुई है। जिसकी रेख-देख का काम उन्हीं को सौंपा गया है। 20 सितंबर 2024 को हमें सूचना मिली कि कुछ लोग खेतों पर अवैध कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे है। जब दो दिन बाद हम खेतों का जायजा लेने गए तो वहां पूर्व सरपंच आशु , उसका बेटा इरफान, जुनेद, गुलगुला और ट्रक चालक रिहास अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। जो उनके खेतों से अवैध मिट्टी की खुदाई कर ट्रक में भर रहे थे।

चार एकड़ भूमि में किया गया खनन

भाग जाओ वरना ट्रक से कुचल देंगे

हरिओम ने बताया कि जब उक्त लोगों का विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि “यहां से चले जाओ नहीं तो ट्रक के नीचे कुचल देंगे” किसी को पता भी नहीं चलेगा तुम्हारा। पीड़ित ने बताया कि इस धमकी से वह डर गया और जान बचाकर वहां से भागना ही उचित समझा। अगर थोड़ी देर और रुकता तो भूमाफिया उन्हें जान से मार देते। जिसके बाद आरोपी अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देते रहे।

भूमाफियाओं ने बेच दी 50 लाख से अधिक की मिट्टी

शिकायतकर्ता हरिओम ने बताया कि जब वह गत 12 जनवरी को फिर से खेतों का निरीक्षण करने आया तो देखा कि उक्त आरोपियों ने करीब 4 एकड़ भूमि में अवैध खनन किया हुआ है। आरोपियों ने खेतों से 50 लाख की मिट्टी को बेच दिया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन से उपजाऊ मिट्टी ख़त्म हो चुकी है। अब उन खेतों में कभी फसल नहीं हो सकती। आरोपियों का यह काम कृत्य अवैध घुसपैठ, डकैती, चोरी और हमारी जान को खतरे में डालने की श्रेणी में आता है।

डंपर में मिट्टी लेकर जाता ट्रक

डंपर में मिट्टी लेकर जाता ट्रक

पीएफ कमिश्नर के झूठे दस्तावेज तैयार कराकर खनन विभाग से अनुमति

हरिओम ने बताया की सुंध में यह जमीन उनकी मैडम सुरजीत चौधरी के नाम पर है। जो पीएफ कमिश्नर है। आरोपियों ने जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराकर खनन विभाग से अनुमति लेकर मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू किया था। लेकिन दस्तावेजों पर जो हस्ताक्षर थे वह सुरजीत चौधरी के नहीं थे। आरोपियों ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर यह फर्जीवाड़ा किया है। जिसके बाद उक्त लोगों ने जेसीबी मशीनों से डम्परों में मिट्टी लोड कर बेच दिया गया।

रेलवे प्रोजेक्ट में लाखों रुपये में बेची मिट्टी

शिकायतकर्ता हरिओम ने बताया कि उनके आस-पास काफी खेतों से मिट्टी की खुदाई चल रही है। मिट्टी रेलवे प्रोजेक्ट के लिए जा रही है। आरोपियों ने भी उनके खेतों से मिट्टी रेलवे प्रोजेक्ट को बेच दी है। मिट्टी काफी नीचे तक खोद दी गई है । जिसे खेत अब बंजर हो चुके है।

खनन अधिकारियों की हो सकती है संलिप्त

जानकारी के मुताबिक गांव सुंध में सैंकड़ो एकड़ भूमि से मिट्टी खुदाई कर रेल प्रोजेक्ट सहित अन्य कार्यों में ली गई। उसी की आड़ में दूसरे लोगों की जमीन से मिट्टी खुदाई कर बेची गई है। सूत्र बताते है कि भूमाफियाओं ने पंचायत की जमीन को भी अपना निशाना बनाया है। जिसमें करोडो का घोटाला है। पीएफ कमिश्नर के झूठे दस्तावेज तैयार कराने और खनन विभाग द्वारा अनुमति देने में खनन विभाग की भी संलिप्तता हो सकती है। जोकि जांच का विषय है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular