Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणानूंह में मंत्री नरबीर ने 15 शिकायतों पर की सुनवाई: 8...

नूंह में मंत्री नरबीर ने 15 शिकायतों पर की सुनवाई: 8 का मौके पर निपटारा; अधिकारियों से बोले- लापरवाही बरतने पर करेंगे कार्रवाई – Nuh News


लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में पहुंचे मंत्री राव नरबीर सिंह।

नूंह में वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मीटिंग की। मीटिंग में मंत्री के समक्ष 15 शिकायतें रखी गई। जिसमें उन्होंने 8 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया है।

.

मंत्री राव नरबीर ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आमजन तक आसान तरीके से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचे। सप्ताह में पांचों कार्य दिवसों में जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। सभी अधिकारी, कर्मचारी ईमानदारी व तत्परता से जनहित के कार्यों को करें। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह।

इन शिकायतों का मंत्री ने किया निपटारा

बैठक में गांव निवासी संगेल निवासी मैमन पत्नी मुश्ताक की शिकायत थी कि शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय कन्या मिडल स्कूल संगेल को राजकीय मिडल स्कूल संगेल में मर्ज करने पर उसे मिड-डे-मील कार्यकर्ता के पद से हटा दिया गया है, जिस पर मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता महिला को जल्द से जल्द किसी अन्य नजदीकी स्कूल में मिड-डे-मील कार्यकर्ता के खाली पद पर पुन: नौकरी पर लगा दिया जाए।

इसी प्रकार गांव बिछौर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत थी कि उसके पिता रामजीलाल की हत्या करीब 5 साल पहले कर दी गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया है और उसकी जमीन पर अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है, इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए शिकायतकर्ता के पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए तथा पुलिस अधीक्षक उसकी जमीन पर हुए कब्जे को छुड़वाने के लिए जरूरी कार्यवाही करे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular