हादसे के दौरान मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालते हुए लोग।
हरियाणा में नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव गुलालता में रविवार की दोपहर टॉयलेट के लिए गड्ढा खोद रहे 3 मजदूर अचानक मिट्टी की ढांग गिरने से दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया।
.
जगांव गुलालता में एक ग्रामीण द्वारा अपने घर के पास टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है। टॉयलेट के निर्माण के लिए मजदूरों द्वारा गड्ढा खोदा जा रहा था। तीन मजदूर गड्ढे के अंदर खुदाई कर रहे थे कि दोपहर के वक्त अचानक से मिट्टी की ढांग मजदूरों के ऊपर आ गिरी। मजदूरों के ऊपर मिट्टी की ढांग गिरने से चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
हादसे के दौरान मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालते हुए लोग।
आनन फानन में आसपास के लोग बचाने के लिए मौके पर पहुंच तीनों मजदूरों को निकालने लगे, लेकिन ज्यादा मिट्टी के ढेहने की वजह से नहीं निकल पाए। इसके बाद खुदाई के लिए जेसीबी बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन काफी देर होने के कारण जिसमें 23 वर्षीय वहीद निवासी गांव जालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सही-सलामत लोगों ने बाहर निकाल लिया गया।