Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeहरियाणानूंह में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मिले अवशेष: मौके पर वन...

नूंह में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मिले अवशेष: मौके पर वन विभाग और पुलिस पहुंची, हत्या की आशंका,कट्टे में लेकर गए अवशेष – Nuh News


खेतों पर पड़े मोर के कटे हुए अवशेष।

हरियाणा के नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूड़ाका–बेंसी रोड़ पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के कटे हुए अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। कोई अज्ञात व्यक्ति मोर के कटे हुए पैर और पंख को एक कट्टे में भरकर खेतों में डालकर चला गया था। वहां से निकलने वाले राहग

.

राष्ट्रीय पक्षी का मांस मौके पर नहीं मिला

वन विभाग के कर्मचारी मुबीन खान के मुताबिक वह सूचना के बाद मौके पर पहुंचे, जहां एक कट्टे में राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष पड़े हुए थे। मौके पर मोर की कटी हुई गर्दन, पैर और पंख मिले। अंदर मांस नहीं था। जिससे यह साफ है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोर की हत्या कर अवशेषों को खेत में फेंक दिया है। फिलहाल राष्ट्रीय पक्षी मोर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिससे इसकी मौत के कारणों का पता लग सके। इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी जाएगी। मोर की हत्या में किसी की संलिप्तता मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई वन विभाग द्वारा करवाई जाएगी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह।

वन विभाग के कर्मचारी ने किया राष्ट्रीय पक्षी का अपमान

राष्ट्रीय पक्षी का तमगा पाए मोर को मरने के बाद यूं ही नहीं लेकर जाता है, बल्कि उसका एक प्रोटोकॉल होता है। वन विभाग के कर्मचारियों ने यहां मोर का अपमान किया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक मोर को राष्ट्रीय ध्वज में लेकर जाना था,लेकिन कर्मचारी मुबीन ने मृत मोर के अवशेष एक कट्टे में डालकर राष्ट्रीय पक्षी का अपमान किया है। जब वन विभाग के कर्मचारी मुबीन खान से राष्ट्रीय पक्षी का अपमान होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें मोर के केवल पंख और पैर है ,इसलिए कट्टे में डालकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रहे हैं।

हत्या के बाद मोर के कटे हुए अवशेष खेतों में पड़े

हत्या के बाद मोर के कटे हुए अवशेष खेतों में पड़े

हिंदू संगठनों ने की जांच की मांग

विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता धर्मवीर सैनी, सामाजिक समरसता प्रमुख लालाराम भारद्वाज, बजरंग दल जिला संयोजक डब्बू पंडित, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री खिलौनी राम सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोगों ने मोर की हत्या पर कड़ी निंदा करते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आसपास के ही किसी व्यक्ति ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया है। जिसका पता पुलिस और वन विभाग की टीम को लगाना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मोर का शिकार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular