विधायक आफताब को समर्थन देते लोग
हरियाणा में नूंह के मानुवास, कालियाका गांवों में शनिवार को विधायक आफताब अहमद का सम्मान समारोह हुआ। जहां कई दर्जन लोगों ने बीजेपी, इनेलो व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। दूसरी पार्टियों के समर्थकों ने कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त करते ह
.
विधायक आफताब ने लोगों को किया संबोधित
कांग्रेस 80 सीट जीतकर सरकार बना रही है, बीजेपी और उसके सहयोगी दल जेजेपी, इनेलो आदि को जनता नकार चुकी है। कांग्रेस सरकार बनने पर नूंह जिले में विश्वविद्यालय, खेल स्टेडियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विधायक आफताब और उनके समर्थक
विधायक आफताब अहमद ने कहा बीजेपी ने तो अपने वायदों को जुमले करार दे दिया था लेकिन कांग्रेस सिर्फ़ वादे नहीं विकास करेगी, हमारी कोशिश रहेगी कि नूंह का मिलकर ऐसा विकास करेंगे जो एक उदहारण होगा। उन्होंने कहा कि किसान के कर्ज़ मांफ करेंगे, बिजली 300 यूनिट माफ करेगें, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे, युवाओं को पहली पक्की नौकरी देंगे, उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए निःशुल्क लोन देंगे। आफताब अहमद ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए साफ पानी के साथ साथ स्थानीय लोगों को बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था करेंगे।
कांग्रेस में शामिल हुए ये लोग
मानुवास के इन लोगों ने की कांग्रेस में ज्वाइनिंग:सूबेदार राजबीर सिंह, छाजूराम, रतन सिंह, धर्मपाल, कंवर सिंह, देवीराम, रतन सिंह मास्टर, रामकिशन, दयाराम, प्रकाश, भरत सिंह, इसराइल, मामचंद (कुक्कू), ओमप्रकाश सरपंच, कृष्ण, अनिल कुमार, राम नारायण सहित दर्जनों ने भाजपा इनेलो जेजेपी जैसे दलों को छोड़ कांग्रेस को अपना समर्थन दिया।कालियाका गांव में इन्होंने दिया कांग्रेस को समर्थन:दीप चंद सरपंच, श्याम लाल, गनेशी, रामचंद्र, शेर सिंह, संजय, टेकचंद, रामसिंह, उदयराम, बुधराम, रमेश, विजेंदर, रुखनाथ, भूरा, भूपसिंह सहित कई दर्जनों लोग बीजेपी इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए।