आरोपी को अदालत में पेश करती पुलिस
हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना के तत्कालीन एसपीओ द्वारा युवक को थाने से बाइक दिलाने के नाम पर 1 लाख रूपए ठगने तथा पैसे मांगने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर एसपीओ के खिलाफ मुकदमा
.
आरोपी ने दो बाईकों का किया सौदा
गांव रोजकामेव निवासी मोहम्मद वसीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गांव के मोड़ पर एक चिकन शॉप खोली हुई है। 26 फरवरी 2023 को उनके दुकान पर सिपाही अजय कुमार चिकन लेने आया और कहने लगा कि थाने में से दो बाइक सस्ते दामों में दिला दूंगा। अगले महीने थाने में मोटरसाइकिलों की नीलामी होगी। अजय कुमार से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक और एक अपाचे बाइक का सौदा हो गया। दोनों बाईकों के फोटो भी सिपाही अजय ने उनके फोन पर डाल दिए।
85 हजार का फायदा करने की बात कही
वसीम ने बताया कि सिपाही अजय ने कहा कि दोनों मोटरसाइकिलों की मार्केट कीमत 1 लाख 85 हजार रूपये है, लेकिन उन्हें मैं सस्ते दामों पर दिलवाकर 85 हजार का फायदा कर दूंगा। इतनी सस्ती बाइक कहीं नहीं मिल सकती। आरोपी मोटरसाइकिल दिखाने के लिए वसीम और उसके दादा जेकम को थाने ले गया। जहां दोनों बाइक बिल्कुल नई खड़ी हुई थी। इसके बाद आरोपी अजय कुमार को 1 लाख रुपये थाने में ही दे दिए। कई दिन बीत जाने के बाद जब सिपाही अजय कुमार को फोन किया गया तो उसने बताया कि अभी नीलामी की तारीख नहीं आई है। नीलामी होने के बाद बाइक दे दूंगा। आरोपी ने बाइक आज कल के देने की बात कहकर कई महीने निकाल दिए।
पैसे मांगे तो झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी
वसीम ने बताया कि 15 जुलाई 2023 को जब अजय कुमार के घर सोहना गए तो उसने 1 लाख रूपये वापिस लौटने के लिए 1 महीने का समय मांगा। जिसके बाद उसने अपना ट्रांसफर कहीं ओर थाने में करा लिया। आरोपी को वह ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिला। इतना ही नहीं अजय कुमार ने अपना फोन भी बंद कर लिया। कई बार घर पर पत्नी से भी पैसे वापस दिलाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पैसे अभी तक नहीं मिले।
आरोपी ने झूठे मुकदमे में फसाने की दी धमकी
वसीम ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 को आरोपियों ने सोहन स्थित अपने घर पर मिल गया। जिससे पैसे का तगादा किया। उसी दौरान आरोपी गुस्से में बोला कि तुम्हारे पैसे नहीं मिलेंगे। अगर दोबारा घर आए तो झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा। अभी तो 1 लाख रुपये गए हैं, बाद में 3 लाख रुपये देने होंगे। रोजकामेव थाना प्रभारी अमन बेनीवाल ने बताया कि वसीम की शिकायत का आधार पर सिपाही अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है,जिससे धनराशि को बरामद किया जाएगा।