दीपोत्सव पर हर घर – आंगन, गली – मोहल्ला जगमग है। घरों में गुजिया और तरह-तरह के पकवान बन रहे हैं। आम लोगों की तरह मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता भी दिवाली मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सेवा भारत
.
सीएम ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूजा के बाद कहा…
दीपावली के पावन अवसर पर भाजपा कार्यालय में लक्ष्मी पूजन करने के साथ ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जन्मदिन भी मनाया है। किसी भी कार्यालय में लक्ष्मी जी और गजानन भगवान की पूजा करते हैं, तो हर काम शुभ होता है। कल सुहाग पड़वा, परसों भाई दूज और गोवर्धन पूजा का आयोजन सरकार द्वारा किया गया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा..

मां लक्ष्मी की कृपा सबके ऊपर बरसे। हमारी सरकार ने अथक प्रयास भारतीय संस्कृति की स्थापना के लिए किए हैं। गोवर्धन पूजा, गोशाला के अंदर जाकर की। समाज गोशाला से कैसे जुडे़ इसके लिए बेहतर प्रयोग मुख्यमंत्री ने किया है। भारतीय संस्कृति को ताकत देने का काम भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कर रही है।
उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के बीच पहुंचे सीएम
शाम को सीएम भोपाल से उज्जैन पहुंचे। यहां शहर के हामूखेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे। उन्होंने कुष्ठ रोगियों के बीच खुशियां बांटीं। पटाखे और मिठाई वितरित की। सीएम ने कहा, ‘हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं। कुष्ठ धामवासी मेरा परिवार हैं। इनके साथ दीपावली मनाना आनंददायक है।’
सीएम ने हामू खेड़ी में बिजासन माता टेकरी के महत्व पर कहा, ‘बिजासन माता टेकरी के विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा।’ उन्होंने लोगों की मांग पर कमिश्नर और कलेक्टर को टेकरी पर संतों के रहने के लिए तीन कमरे बनाने को कहा। पहुंच मार्ग चौड़ा कराने के लिए भी कहा।

सीएम ने उज्जैन के हामूखेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचकर पटाखे और मिठाई वितरित की।
जानते हैं, कौन से नेता, कहां दिवाली मना रहे
शिवराज भोपाल में
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहकर दिवाली मना रहे हैं। शिवराज झारखंड राज्य में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भी हैं। आज उन्होंने भोपाल से ही दो-तीन वर्चुअल बैठकें कीं। शाम को परिवार के साथ भोपाल के 74 बंगला स्थित सरकारी आवास “मामा का घर” में दिवाली पूजन किया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के 74 बंगला स्थित सरकारी आवास में दिवाली पूजन किया। पत्नी, दोनों बेटे भी साथ हैं।
सिंधिया दिल्ली में, दिव्यांगों से खरीदी मिठाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में ही दिवाली मनाएंगे। उन्होंने बुधवार को छोटी दिवाली पर दिल्ली में एक लोकल दुकान से खरीदारी की। इस दौरान दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को देख सिंधिया ने कहा, ‘सारा सामान बहुत सुंदर है, आप सब कितने प्रतिभाशाली हैं।’ दिल्ली स्थित संचार भवन में दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए सामान की दुकान लगी थी।

जब सिंधिया संचार भवन पहुंचे तो वह दुकान देखकर प्रसन्न हुए। अपने घर के लिए सामान लिया।

हवन सामग्री से बनी हुई मोमबत्ती सिंधिया को सबसे ज्यादा पसंद आई।
वीडी शर्मा भोपाल में रहेंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दिवाली पर भोपाल में ही हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूजा – अर्चना कराने के बाद कार्यकर्ताओं और कार्यालय के स्टाफ को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। वे अपने 4 इमली स्थित आवास पर परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं।

जीतू पटवारी विजयपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
जीतू ने विजयपुर में आदिवासियों के बीच मनाया त्योहार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दिवाली विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ही मना रहे हैं। वे आज सुबह 10 बजे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सेसईपुरा पहुंचे। 11 बजे कराहल में पनवाड़ा तिराहा से हायर सेकेंडरी स्कूल तक रोड शो में शामिल हुए। दोपहर 12 बजे कराहल में ही तहसील कार्यालय के सामने बांस रैया मोहल्ला व आदिवासी बस्ती और जाटव बस्ती में आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।
जीतू पटवारी ने दोपहर 1 बजे कराहल में ही गणेश बाजार, पालीवाल चौक बाजार में रोड शो के बाद करियादेह तिराह चिंताहरण हनुमान मंदिर में दर्शन किए। दोपहर 2 बजे खिरखिरी, दोपहर बाद 3 बजे बाढ़ और शाम 4 बजे मोराई में आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम 5 बजे के बाद मोराई से भोपाल के लिए रवाना हुए।
उमंग परिवार के साथ भोपाल में मनाएंगे त्योहार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विदर्भ क्षेत्र के प्रभारी हैं। वे करीब 15 दिन बाद महाराष्ट्र से भोपाल पहुंचे। उनके परिवार जन भी बुधवार को भोपाल पहुंच गए हैं। नेता प्रतिपक्ष परिवार के साथ भोपाल में ही रहकर दीवाली मना रहे हैं।
दिग्विजय भोपाल, कमलनाथ दिल्ली में दीपावली के मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भोपाल में हैं। वे अपने परिवार के साथ भोपाल में ही दिवाली मना रहे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में हैं।