धनबाद: 23 जनवरी 2025 को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विशेष बच्चों ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास ने बच्चों को संबोधित करते हुए नेताजी के देश की आजादी में योगदान और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेताजी के पराक्रम और साहस के कारण ही आज पूरा भारतवर्ष इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है।
कार्यक्रम के दौरान श्री अनूप कुमार दत्ता की ओर से सभी बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित की गई। इस मौके पर जीवन ज्योति विशेष विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।यह आयोजन बच्चों में नेताजी के आदर्शों और देशभक्ति की भावना जागृत करने का एक सराहनीय प्रयास रहा।