नेपानगर नगर पालिका ने बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को नगर पालिका की टीम ने छह बकायादारों के नल कनेक्शन काट दिए। साथ ही दो अवैध पानी की मोटरें भी जब्त की गईं।
.
नगर पालिका पीआरओ नरेंद्र तंवर के अनुसार, पहले बकायादारों को लोक अदालत में आकर बकाया राशि जमा करने का नोटिस दिया गया था। लेकिन कई लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। भातखेड़ा वार्ड नंबर 14 में एक बकायादार पर 6 हजार रुपए बकाया था, जबकि उसका मासिक जल कर मात्र 70 रुपए है। कनेक्शन काटने के बाद उसने तुरंत नगर पालिका पहुंचकर बकाया राशि जमा करा दी।
छह बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए।
एक दिन में 25 हजार रुपए की वसूली
सीएमओ शैलेंद्र चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में सोमवार को कुल 25 हजार रुपए की वसूली की गई। नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इसी बीच डी-वन कॉलोनी के ऊपरी मंजिल के निवासियों ने शिकायत की है कि कुछ लोग नीचे अवैध रूप से मोटर लगा लेते हैं। इससे ऊपर के फ्लैट्स में पीने का पानी नहीं पहुंच पाता। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका ने मुनादी करवाई है। नल में मोटर लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। नियम का उल्लंघन जारी रहने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।