विदिशा में नेमा समाज की ओर से दीपावली के बाद अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। बांसकुली स्थित हनुमान मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में समाज के सदस्यों और उनके परिवार ने कई प्रकार के व्यंजन और भोग बनाकर भगवान को अर्पित किए। इसके बाद प्रसादी के रूप में सभी लोगों
.
समाज के पदाधिकारी ने बताया कि यह परंपरा पिछले कई सालों से निभाई जा रही है। जिसमें मां अन्नपूर्णा से पूरे प्रदेश, देश और जिले वासियों को भरपूर अनाज उपलब्ध होने की कामना की जाती है।
बांसकुली स्थित हनुमान मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में भव्य रूप से इस महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नेमा समाज के सभी सदस्य शामिल हुए। नेमा समाज के लोग अपने घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन लेकर मंदिर पहुंचे। जहां भगवान को अर्पित किए गए उसके बाद सभी लोगों को प्रसादी वितरित की गई। समाज के पदाधिकारी का कहना है कि पिछले कई सालों से परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है।