Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनेशनल हाईवे पर हादसे में युवक की मौत: उन्नाव में अज्ञात...

नेशनल हाईवे पर हादसे में युवक की मौत: उन्नाव में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, कानपुर का रहने वाला था – Unnao News


कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा पुलिया के पास बाइक से उन्नाव काम से जा रहे सचेंडी के एक किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया और उसके परिजनों को सूचना द

.

कानपुर जनपद के सचेंडी छोटा भैरोपुर निवासी विद्याशंकर त्रिवेदी का 30 वर्षीय बेटा छोटू त्रिवेदी घर से उन्नाव कुछ काम से जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। इसके बाद वह कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर के ऊपर से पहिया निकलने के कारण उसका हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जाम की स्थिति बनी रही हादसा देख आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जाजमऊ चौकी इंचार्ज राहुल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। उसके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को मौत की सूचना दी। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा। इस दौरान जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने जाम हटवाया। वहीं छोटू की मौत पर पिता विद्याशंकर त्रिवेदी, मां सुधा त्रिवेदी, पत्नी आकांक्षा व दो बेटे शिव और ओम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चौकी इंचार्ज राहुल ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद गमगीन परिजन।

हादसे के बाद गमगीन परिजन।

हादसे के बाद गमगीन परिजन।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular