कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स के भरतपुरी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस के ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाख़िल किए जाने के बाद, बुधवार को उज्जैन के आयकर विभाग में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आयकर कार
.
ED द्वारा दाख़िल चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल होने की ख़बर के बाद कांग्रेसियों ने इनकम टैक्स के भरतपुरी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक महेश परमार, शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मरमट, नेता प्रतिपक्ष रवि राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी काले झंडे लेकर क्षीर सागर स्थित कांग्रेस कार्यालय से अपनी-अपनी गाड़ियों से रवाना हुए। इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचने के बाद भाजपा सरकार पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के नाम घसीटने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की गई।
इनकम टैक्स ऑफिस के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी काले झंडे लेकर क्षीर सागर स्थित कांग्रेस कार्यालय से अपनी-अपनी गाड़ियों से रवाना हुए थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई, सभी पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी, आईटी सेल, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्षों ने आयकर विभाग का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि देशव्यापी प्रदर्शन के बीच उज्जैन में भी ED की चार्जशीट के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है।