कंपनी में आग की जानकारी देते सीएफ प्रदीप चौबे व उनके साथ मौजूद फायर कर्मी।
नोएडा के एक सेक्टर-65 स्थित ओयो इंडिया कंपनी में आग की जानकारी मिली। ये ऑफिस इमारत के सेकेंड फ्लोर पर था। इसके नीचे बर्तन का स्टोर था और ग्राउंड फ्लोर पर एक गार्मेंट फैक्ट्री थी। आग कंपनी के सेकेंड फ्लोर पर लगी थी। जिसमें ऑफिस संबंधित कार्य होते थे।
.
फर्स्ट फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर पर आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आग कपड़ों और तैयार मॉल तक नहीं पहुंची। हालांकि सेकेंड फ्लोर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की वजह शॉट सर्किट बताई गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
मौके पर भेजी 10 गाड़ियां
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सोमवार रात को प्लाट नंबर सी-77 सेक्टर-65 में आग लगने की जानकारी मिली। मौके पर दमकल की एक-एक करके 10 गाड़ियों को भेजा गया। वहां जाकर देखा तो आग कंपनी के सेकेंड फ्लोर पर लगी थी। ऐसे में आग को समेटते हुए फर्स्ट फ्लोर और ग्राउंड तक पर आने नहीं दिया गया। करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आग को सेकेंड फ्लोर पर भी बुझा दिया गया। यहां शॉट सर्किट हुआ था।
रोजाना हो रही आग की घटना
बता दे नोएडा में रोजाना आग की घटनाएं हो रही है। ये आग की पांचवी घटना थी। इससे पहले ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल के अलावा नोएडा के सेक्टर-18 प्लाजा , बहलोलपुर में कबाड़ की दुकान, सेक्टर-49 की दो दुकानों के बाद गारमेंट फैक्ट्री में आग की घटना हुई। इसके अलावा भी ग्रेटरनोएडा की कंपनियों और पार्क और डंपिंग साइट पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। सीएफओ ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटना हो रही है। ऐसे में सावधानी बरतनी होगी।