हाथ में गायब हुए बच्चों की फोटो के साथ परिजन।
नोएडा के सेक्टर 56 स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए दो स्टूडेंट रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। दोनों स्टूडेंट के लापता होने से स्कूल में हड़कंप मच गया है। वहीं, परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है
.
जांच करने स्कूल में जाती पुलिस
लापता हुए दोनों छात्र आर्यन चौरासिया और नैतिक ध्यानी के परिजन को लेकर पुलिस की टीम और अधिकारी सेक्टर 56 उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पहुंच कर जांच करने जुटे है। स्कूल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। दोनों छात्र स्कूल के गेट पर लगे कैमरे और सेक्टर 25 मोदी मॉल के पास लगे सीसीटीवी में दिखे है।

स्कूल के बाहर खड़ी पुलिस
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि कल देर शाम थाना पर ही सूचना प्राप्त हुई की खोड़ा में रहने वाले दोनों बच्चे सेक्टर 56 उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में क्लास 8 में में पढ़ते वो बच्चे घर नहीं पहुंचे हैं। सीसीटीवी कि जांच से पता चला है कि दोनों बच्चों के परिजन मुख्य गेट पर खड़े थे। लेकिन दोनों बच्चे स्कूल के पीछे के गेट से निकले है। हमारी टीमें अन्य सीसीटीवी की जांच कर रही है, एसीपी-2 के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई गई है। पुलिस दोनों बच्चों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही हम लड़कों को सुरक्षित बरामद बरामद कर लिया जाएगा।