Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को बनाया बंधक: महिला के...

नोएडा गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को बनाया बंधक: महिला के ससुरालियों ने जमकर पीटा, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ – Noida (Gautambudh Nagar) News



पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को महिला के ससुरालियों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा। बाद में सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको छुड़वाया।

.

महिला के परिजनों का आरोप है कि आरोपी जबरदस्ती उनके बेटे की पत्नी को अपने साथ कार में बैठाकर ले जा रहा था। पुलिस का कहना है कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अतरौली ग्राम निवासी एक युवक का अलीगढ़ की एक युवती से पिछली कई वर्ष से प्रेम प्रसंग था। युवती की करीब 10 महीने पहले दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी हुई है। उसके बावजूद भी दोनों की फोन पर बातचीत होती रहती थी।

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह महिला के कहने पर वह कार में अपने एक दोस्त के साथ उसकी ससुराल में घर से कुछ दूर पर पहुंच गया। फोन पर जानकारी होने के बाद महिला उसकी कार में आकर बैठ गई। इस दौरान मामले की जानकारी ससुराल के लोगों को लगी तो उन्होंने भागकर उसको रुकवा लिया। जिन्होंने कार में सवार उसके प्रेमी समेत दोनों की जमकर पिटाई कर दी।

हालांकि बाद में ड्राइवर को परिवार के लोगों ने छोड़ दिया। जबकि प्रेमी को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा। जिसकी जानकारी किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को दे दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उनके कब्जे से मुक्त कराया। घायल अवस्था में पुलिस युवक को लेकर कोतवाली पहुंची। जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि युवक ज्यादा घायल नहीं हुआ है। जिसको हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular