Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा में बंदरों का आतंक, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान: कोतवाली...

नोएडा में बंदरों का आतंक, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान: कोतवाली में भी दिखा खौफ, फरियादी और पुलिस वाले भी डरे – Noida (Gautambudh Nagar) News


बंदरों के आतंक से डरे हुए हैं लोग।

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क़स्बे में इन दिनों लोग बंदरो के आतंक से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर बंदर के खौफ के चलते बच्चों से लेकर बुजुर्ग इतने सहमे हुए रहते हैं कि वे अपनी छत पर भी नहीं चढ़ते। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत के अफसर इस शिकायत के

.

दनकौर कस्बे में स्थित सब्जी मंडी, लम्बा बाजार, टीन का बाजार, झाझर अड्डा, बस अड्डा, बीएल चौक, दीनदयाल चौराहा, धनौरी रोड और टीचर कालोनी समेत कई जगहों पर बंदरो आतंक से लोग सहमे हुए हैं। दनकौर सिटी में ही नहीं बल्कि दनकौर कोतवाली में भी बंदरो के खौफ से भी पुलिसकर्मी समेत फरियादी डरे हुए हैं।

बदंरों का आतंक।

कोतवाली के गेट और वहां खड़े पुलिस के वाहनों पर ज्यादातर समय बंदर बैठे रहते हैं। जिनके डर के चलते कोतवाली में अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोग भी सहम जाते हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर यदि कोई बंदरों को भगाने का प्रयास करता है, तो बंदरो का झुण्ड उन पर हमला भी कर देते हैं।

लोगों का कहना है कि यहां पर बंदरो का झुंड एक साथ रहता है। जिनके हमले से बच्चो से लेकर बड़े लोग भी घायल होते रहते हैं। लोगों का आरोप है कि बंदरों के डर के चलते उनके बच्चे स्कूल को जाने से डरते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular