मोहम्मद रिजवान
Pakistan vs New Zealand ODI Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसमें पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड की धरती पर 1973 से ही वनडे सीरीज खेल रही है। उसके बाद से आज तक पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड की धरती पर अभी तक सिर्फ दो ही वनडे सीरीज जीत पाई है।
1994 में पाकिस्तान ने किया था कमाल
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की धरती पर पहली वनडे सीरीज साल 1994 में जीती थी। तब पाकिस्तान के कप्तान सलीम मलिक थे। तब दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। सीरीज में वकार यूनिस ने सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किए और अपने दम पर पाकिस्तान को सीरीज जिताई थी।
शाहिद अफरीदी की कप्तानी में ही पाकिस्तानी टीम जीत चुकी है वनडे सीरीज
इसके बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की धरती पर दूसरी वनडे सीरीज 2011 में जीती थी। तब दोनों टीमों के बीच 6 वनडे मुकाबले हुए थे, जिसमें से तीन में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। उस समय पाकिस्तानी टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी थे।
मोहम्मद रिजवान के पास है मौका
अब अगर मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने में सफल हो जाती है, तो वह तीसरे ऐसे पाकिस्तानी कप्तान बन जाएंगे, जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतेगा। लेकिन इसके लिए पाकिस्तानी प्लेयर्स को बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान ने आखिरी वनडे सीरीज 14 साल पहले जीती थी।
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही थी। इस टूर्नामेंट को जीतना बहुत दूर की बात, पाकिस्तानी टीम एक भी मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में कई बदलाव भी किए गए। अब सभी पाकिस्तानी प्लेयर्स को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। तभी वह सीरीज जीत पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: CSK और RCB के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, ये टीम मैच जीतने में आगे
पूरी वनडे सीरीज से कप्तान बाहर, रिप्लसमेंट का हुआ ऐलान; ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन
Latest Cricket News