Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeहरियाणापंचकूला आईटीबीपी भानु में हुई घुड़सवारी प्रतियोगिता: आईटीबीपी के घुड़सवार जीते,...

पंचकूला आईटीबीपी भानु में हुई घुड़सवारी प्रतियोगिता: आईटीबीपी के घुड़सवार जीते, मेड़ले रिले में एसएसबी की B टीम जीती – Panchkula News


पंचकूला के आईटीबीपी भानु में घुड़सवारी प्रतियोगिता आयोजित हुई।

हरियाणा के पंचकूला में स्थित आईटीबीपी सेंटर भानू में आयोजित पुलिस हॉर्स टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी के अश्व अंबर के साथ घुड़सवार हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे। जबकि दिल्ली पुलिस के अश्व तिलक के साथ घुड़

.

इसी तरह मेड़ले रिले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सशस्त्र सीमा बल के “बी” टीम के अश्व अप्पू के साथ घुड़सवार सुरेन्द्र सिंह, अश्व रेवा के साथ घुड़सवार अमन पाठक एवं अश्व चैंपियन के साथ घुड़सवार यशपाल रहे।

आईटीबीपी भानु में घुड़सवारी प्रतियोगिता में करतब दिखाते जवान

रिले प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

द्वितीय स्थान पर बीएसएफ की “ए” टीम के अश्व बिल्लू के साथ घुड़सवार कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, अश्व समर प्लेस के साथ घुड़सवार हेड कॉन्स्टेबल तेज प्रसाद जोशी तथा अश्व प्रेम के साथ घुड़सवार कॉन्स्टेबल आकाश कुमार रहे।

वहीं तृतीय स्थान चंडीगढ़ पुलिस की “ए” टीम के अश्व किरण के साथ घुड़सवार प्रवीण, अश्व सम्राट के साथ घुड़सवार अमित कुमार तथा अश्व जूलियट के साथ घुड़सवार चंदर शेखर आज़ाद ने हासिल किया।

घुड़सवारी प्रतियोगिता में जवानों ने सभी का मन मोह लिया

घुड़सवारी प्रतियोगिता में जवानों ने सभी का मन मोह लिया

राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के घुड़सवारों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में विजेताओं को पदक और पुरस्कार प्रदान किए गए। उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता हमारे देश के घुड़सवारी खेल के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और सुरक्षाबलों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular