हरियाणा के पंचकूला की पहचान अब सिर्फ एक आवासीय शहर तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि अब इस शहर को पर्यटन स्थल के रूप में भी देखा जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर का आकर्षण बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की जा रही है। इन्ही में शामिल है घग्घर नदी क
.
जानकारी के अनुसार महानगर विकास प्राधिकरण (PMDA) ने माजरी चौक से सेक्टर 28 तक नदी के तट को फैंसी कैफे, फूड कोर्ट, किराना स्टोर और बैठने की जगहों से सुसज्जित करने की योजना बनाई है। यह परियोजना सूखना लेक की तर्ज पर तैयार की जा रही है, जिससे न केवल क्षेत्र की सुंदरता में इजाफा होगा, बल्कि यह स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।
घग्गर किनारे बनी हट खस्ताहाल में
विकास योजना में रोशनी और सजावट को भी शामिल किया गया है ताकि शाम के समय यहां एक अलग ही रौनक नजर आए। हालांकि, इस महत्वाकांक्षी परियोजना के सामने कई चुनौतियां भी हैं। नदी किनारे फैले कचरे और अपशिष्ट को हटाना और धारा को नियंत्रित करना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके लिए एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत होगी।
इससे पहले भी घग्गर नदी के किनारे प्रशासन ने ख़ूबसूरती के लिए हट बनाई हुई हैं लेकिन देखरेख के अभाव में ये खस्ताहाल हो चुकी हैं। यह हट माजरी चौक के पास घग्गर नदी से लेकर सेक्टर 28 पंचकूला तक हर थोड़ी दूरी पर बनाई गई थी।
फिलहाल, पीएमडीए इस परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया में है और नियम व शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि सभी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए योजना को क्रियान्वित किया जाएगा।