Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeहरियाणापंचकूला घग्गर नदी पर नया पुल खोला गया: करीब सात किलोमीटर...

पंचकूला घग्गर नदी पर नया पुल खोला गया: करीब सात किलोमीटर कम हुआ सफर; ट्रैफिक का दबाव होगा कम – Panchkula News



पंचकूला घग्घर नदी पर बना पुल आवाजाही के लिए खुला

हरियाणा के पंचकूला के घग्घर पार के सेक्टर्स में आने जाने वाले लोगों को आज से एक बड़ी राहत मिल गई है। यहां सेक्टर 25/26 और सेक्टर 20/21 के बीच घग्घर नदी पर बना पुल आवाजाही के लिये खुल गया है। जिससे लोगों के लिये 5 से 7 किलोमीटर का रास्ता कम तो होगा ही

.

हालांकि इस पुल को फिलहाल आज से 5 दिन के ट्रायल के लिये खोला गया है लेकिन संभावना है कि इसी महीने के अंत तक इसकी फिनिशिंग का सारा काम निपटा कर इसको स्थायी तौर पर खोल दिया जाएगा। पंचकूला के घग्घर पार के सेक्टर्स को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है जबकि इससे पहले माजरी चौक के नजदीक और सेक्टर 23/24 से सेक्टर 3/21 को जोड़ने वाले घग्घर नदी पर बने दो पुल और भी हैं।

इस पुल के खुल जाने से पंचकूला के घग्घर पार के सेक्टर 25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा बरवाला रामगढ़ की तरफ से आने जाने वाले लोगों को भी एक बड़ी सुविधा मिल जाएगी। खासकर उन लोगों के लिये यह पुल एक शॉर्टकट का काम करेगा जिनको पंचकूला के साउथ सेक्टर्स, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ के साउथ सेक्टर्स की तरफ आना जाना होता है। इससे करीब छह से सात किलोमीटर का रास्ता कम होगा।

यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ को कनेक्ट करने वाले रिंग रोड पीआर 7 का हिस्सा है। लोगों को जीरकपुर, राजपुरा , पटियाला, मोहाली और इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पहुंचने में आसानी होगी। इसके साथ ही घग्घर नदी पर पहले बने दो पुलों पर भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

इस पुल की लंबाई 360 मीटर है। इसमें 36 मीटर लंबाई के 10 स्पेन बनाए गए हैं। इस पुल को बनाने में लगभग 48.99 करोड़ रुपये की लागत आई है। हालांकि इस पुल को बन कर तैयार होने में तय समय से काफी देरी लगी है। इसके निर्माण कार्य का उद्घाटन सितंबर 2020 में किया गया था। जानकारी के अनुसार जमीन समय पर ना मिल पाने और अन्य कुछ वजहों के कारण इस पुल की निर्माण की डेडलाइन आठ बार बढ़ानी पड़ी। इसका काम अगस्त 2022 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular