Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeहरियाणापंचकूला पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय: राज्य निर्वाचन आयोग के 30 साल...

पंचकूला पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय: राज्य निर्वाचन आयोग के 30 साल पूरे; गुड्स लिफ्ट का उद्घाटन, लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना – Panchkula News



पंचकूला में चुनाव आयोग कार्यालय में राज्यपाल का स्वागत करते हुए अधिकारी।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरुवार को पंचकूला स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे। वे आयोग के 30 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल ने इस अवसर पर कार्यालय में एक नई गुड्स लिफ्ट का उद्घाटन किया।

.

बंडारू दत्तात्रेय ने निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही नागरिकों को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के लिए उठाए गए कदमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल प्रमुख रूप से मौजूद थे। उपस्थित गणमान्यजनों ने निर्वाचन आयोग की तीन दशक की यात्रा को प्रदेश में सुशासन की महत्वपूर्ण कड़ी बताया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular