गिरफ्तार किया गया आरोपी व पुलिस टीम
कालका-शिमला बाइपास के पास शराब ठेके के नजदीक एक नशा तस्कर को 20.68 ग्राम हेरोइन और 3,500 रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी, सतीश उर्फ चौकला, चंडीगढ़ के सेक्टर-56 में रहकर कालका और पिंजौर इलाके में नशे की तस्करी करता था।
.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया 16 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सतीश उर्फ चौकला, जो पहले पिंजौर में रहता था और अब चंडीगढ़ में किराए पर रह रहा है, हेरोइन बेचने के लिए कालका-शिमला बाइपास के पास आएगा। इस सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज उप निरीक्षक भीम सिंह की टीम ने बताई गई जगह पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी और मामला दर्ज तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 20.68 ग्राम हेरोइन और 3,500 रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपी हेरोइन की वैधता से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस रिमांड पर आरोपी आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और हेरोइन की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जाती थी।