पंचकूला स्थित मनसा देवी मंदिर।
पंचकूला जिले में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी और श्री काली माता मंदिर कालका में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दोनों मंदिरों में कुल 23 लाख 31 हजार 550 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ। वहीं मंदिर की देखरेख करने वाले लोगों द्वारा मंदिर में दर
.
65 नग चांदी के आभूषण चढ़ाए
मनसा देवी मंदिर में 85 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। यहां 17 लाख 1 हजार 285 रुपए का चढ़ावा आया। श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 70 हजार 500 रुपए की राशि दान स्वरूप प्राप्त हुई। श्रद्धालुओं ने चांदी के आभूषण भी दान किए। मनसा देवी मंदिर में 45 नग और काली माता मंदिर में 65 नग चांदी के आभूषण चढ़ाए गए।