पंचकूला पुलिस द्वारा पकड़ा गया उत्तर प्रदेश का रहने वाला ड्रग तस्कर।
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 710 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी झारखंड से अफीम लाकर पंचकूला में बेचता था। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के गांव बरखेड़ा के रहने वाले रामचंद्र के रूप
.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक युवक पंचकूला मे अफीम की सप्लाई करता है। सूचना मिली कि 16 मार्च को वह सेक्टर-20 पंचकुला मे आशियाना के पास वाली पार्किंग में किसी ग्राहक को अफीम बेचने आएगा।
तलाशी के दौरान मिली अफीम
टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा डालकर काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 710 ग्राम अफीम बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका।
एंटी नारकोटिक्स सेल जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया। रिमांड के दौरान पुलिस पकड़े गए आरोपी के जरिए मुख्य ड्रग माफिया तक पहुंचने की कोशिश करेगी।