Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeहरियाणापंचकूला में नशीली गोलियां समेत बदमाश गिरफ्तार: पुलिस बोली- पिंजौर ​​​​​​​इलाके में...

पंचकूला में नशीली गोलियां समेत बदमाश गिरफ्तार: पुलिस बोली- पिंजौर ​​​​​​​इलाके में बेचने जा रहा था, दो दिन के रिमांड पर – Panchkula News



पंचकूला में एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बदमाश को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। उनके के पास से 800 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।

.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिले में नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं और ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज उप निरीक्षक भीम सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक पिंजौर इलाके में नशीली गोलियां बेचने आ रहा है। पुलिस ने बताए गए स्थान, पिंजौर-नालागढ़ रोड पर रेड कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सुखचैन सिंह उर्फ गौरा निवासी गांव करनपुर थाना पिंजौर के रूप में हुई है।

दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(c) और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। उसे अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular