दोनों गिरफ्तार आरोपी पुलिस की हिरासत में।
पंचकूला में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से 2.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये युवती के पिता की चाय की दुकान पर आते थे। दोनों आरोपियों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देक
.
पंचकूला के थाना सेक्टर-20 में दी शिकायत के अनुसार, जब काफी समय बीतने के बाद भी युवती वर्षा को नौकरी नहीं मिली और परिवार ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी धमकाने लगे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर 26 जनवरी को पहले आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। ओमप्रकाश मौली जांगरा, चंडीगढ़ का रहने वाला है।
ओमप्रकाश की निशानदेही पर अगले दिन दूसरे आरोपी सुरेश यादव को सेक्टर-5, पंचकूला से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को दो-दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने ओमप्रकाश से 20,000 रुपए बरामद किए हैं और सुरेश यादव से बकाया राशि की वसूली की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने इसी तरह और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।