पंचकूला में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा मोरनी खंड के बेहड गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार, गांव की 60 वर्षीय महिला सत्या देवी सुबह पांच बजे सैर करने के लिए घर से निकली थी।
.
गांव की सड़क से गुजरते हुए एक तेज रफ्तार काले रंग की कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। रास्ते से जाते हुए किसी ने बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में देखा और गांव में सूचना दी। महिला के परिजनों को भी सूचित किया गया। इसमें बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई। गांव वालों ने बुजुर्ग महिला को पंचकूला सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। लोगों ने कार ड्राइवर के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की है।