हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में आज दोपहर अचानक सर्वर डाउन हो गया। ऐसा यूपीएस खराब होने की वजह से हुआ। इससे अस्पताल में कंप्यूटर से होने वाला काम काज ठप पड़ गया। हालांकि अस्पताल स्टाफ ने इस दौरान मेन्युअल तोर पर काम काज जारी रखा लेकिन
.
सर्वर करीब 6 घंटे तक बंद रहा। सीएमओ डॉक्टर मुक्ता ने कहा कि सर्वर डाउन हो जाने की वजह से ऐसा हुआ लेकिन इसके बाद काम मैन्युअल जारी रहा जिसकी वजह से काम में कोई दिक्कत नहीं आने दी गई। जानकारी के अनुसार सर्वर दोपहर 12 बजे डाउन हुआ जो शाम को 6 बजे ठीक हुआ। बेशक अस्पताल स्टाफ ने इस दौरान मैन्युअल काम काज निपटाने की कोशिश की मगर इसके बावजूद भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी
गौरतलब है कि सेहत सुविधाओं के मामले में पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल को काफी बेहतर माना जाता है। यहां ना केवल हरियाणा बल्कि चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल से भी काफी मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां रोजाना की ओपीडी 4 से 5 हज़ार के करीब है जबकि करीब 15 सौ अलग अलग तरह के टेस्ट यहां रोजाना एवरेज के हिसाब से होते हैं।