Friday, March 21, 2025
Friday, March 21, 2025
Homeहरियाणापंचकूला DCP ने किया थानों का दौरा: शिकायतकर्ताओं से फोन पर...

पंचकूला DCP ने किया थानों का दौरा: शिकायतकर्ताओं से फोन पर की बात, लंबित मामलों के जल्द निपटान के निर्देश – Panchkula News



निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ताओं से फोन करतीं DCP हिमाद्रि कौशिक।

पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर किया गया। डीसीपी ने सेक्टर-5 थाना, साइबर क्राइम थाना, रायपुररानी थाना, पिंजौर थाना और कालका था

.

उन्होंने थानों के रिकॉर्ड प्रबंधन और मूलभूत सुविधाओं की जांच की। थाना प्रभारियों को लंबित शिकायतों के त्वरित निपटान के निर्देश दिए।

कार्रवाई का फीडबैक लिया

पुलिस उपायुक्त ने एक अनूठी पहल करते हुए शिकायतकर्ताओं से सीधे फोन पर संपर्क किया। उन्होंने जांच की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की। शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतों पर की गई कार्रवाई का फीडबैक लिया।

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एसीपी अजीत, एसीपी दिनेश और एसीपी आशीष भी मौजूद रहे। डीसीपी कौशिक ने कहा कि ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। इससे थानों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और जनता का पुलिस पर विश्वास मजबूत होगा।

यह अभियान पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता लाने और जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने का प्रयास है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular