Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeबिहारपंचायत सचिव ने समुदाय विशेष को बताया आतंकवादी: किशनगंज में AIMIM...

पंचायत सचिव ने समुदाय विशेष को बताया आतंकवादी: किशनगंज में AIMIM नेता पहुंचे थाना, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी का आरोप – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज के पोठिया प्रखंड के कस्बा कालियागंज पंचायत में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। AIMIM के युवा जिलाध्यक्ष शम्स आगाज ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। प्रतिनियुक्त पंचायत सचिव अखिलेश कुमार के खिलाफ सा

.

विशेष समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी

जानकारी के अनुसार, शनिवार को शम्स आगाज अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ पोठिया थाना पहुंचे। उन्होंने पंचायत सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। आरोप है कि अखिलेश कुमार ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया।

नफरत फैलाने का लगाया आरोप

शम्स आगाज ने कहा कि पंचायत सचिव अखिलेश कुमार ने दो दिन पहले अपने स्टेटस में समुदाय विशेष को आतंकवादी कहकर संबोधित किया था। साथ ही समाज के खिलाफ बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा, “जब सरकारी पदों पर बैठे लोग ही नफरत फैलाएंगे तो समाज में भाईचारा कैसे बचेगा?”

जनप्रतिनिधियों ने उठाई कार्रवाई की मांग

घटना के बाद क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी, पूर्व मुखिया जमशेद आलम सहित कई अन्य नेता भी थाने पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग रखी।

पोठिया थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular