समस्तीपुर में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला गुरुवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ए. श्री कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, राज्य महासंघ के महामंत्री सुबेश सिंह
.
मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ए श्री कुमार ने कहा कि हमें अपने संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत बनाना है। जिसके लिए पंचायत स्तर के कर्मियों के पास भी संगठन के पदाधिकारी पहुंचकर उन्हें संगठन से जोड़ेंगे। आने वाले दिन में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ट्रेड यूनियन के हड़ताल में संगठन की सहभागिता होगी।
कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति से लेकर खाली पदों पर भर्ती के साथ ही कर्मचारियों की पदोन्नति और उनकी समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई। साथी इन समस्याओं के समाधान को लेकर आंदोलन को लेकर भी रणनीति तैयार की गई।
भाग लेती महिला कर्मी।
आंदोलन को लेकर लिया निर्णय
मौके पर जिला महामंत्री ने बताया कि समस्तीपुर में आयोजित कार्यशाला में दूसरे दिन विभिन्न आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। समस्तीपुर दरभंगा के कर्मचारी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर महासंघ पूर्व राज्य अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, लक्ष्मी कांत झा, महिला नेत्री बिंदु कुमारी सिंह, जिला अध्यक्ष राम नरेश राम, जिला मंत्री राजीव रंजन कुमार, अवलेश कुमारी आदि शामिल हुईं।