Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeपंजाबपंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल आज करेंगे बैठक: उप-चुनाव को लेकर...

पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल आज करेंगे बैठक: उप-चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति;कांग्रेसियों को पढ़ाएंगे एकजुटता का पाठ – Ludhiana News


पंजाब के लुधियाना में उप-चुनाव जल्द होने जा रहे है। इससे पहले कांग्रेसियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने आज चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल आ रहे है। उप-चुनाव को कैसे जीतना है इस पर भी आज विचार चर्चा की जाएगी। उप-चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर कांग्

.

गोगी के कांग्रेसी वोट बैंक पर आशु की नजर

वहीं पूर्व विधायक स्व. गुरप्रीत बस्सी गोगी की मौत के बाद यदि उनकी पत्नी को आम आदमी पार्टी टिकट देती तो सांत्वना का वोट बैंक आप को मिल सकता था लेकिन अब सांत्वना के वोट बैंक को आशु खींचने की कोशिश में जुटे है क्योंकि खुद आप पार्टी से पहले कांग्रेस में ही सीनियर नेता रहे है। गोगी के कांग्रेस वोट बैंक पर अब आशु की नजर है।

हल्का पश्चमी से कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पुरानी तस्वीर।

वड़िंग और आशु सार्वजनिक मंच पर नहीं आए नजर

हल्का पश्चमी में कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु है लेकिन अभी तक चुनाव प्रचार दौरान दोनों नेता एक साथ सार्वजनिक मंच पर नजर नहीं आए। राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में आशु ने वड़िंग का साथ खुलकर नहीं दिया जिस कारण शहर में उन्हें वोट नहीं मिले थे लेकिन ग्रामीण इलाकों से पड़ी वोट ने राजा जीत गए थे। उसी तरह अब वड़िंग भी हल्का पश्चमी से दूरी बनाए हुए है।

आशु के समर्थन में अब वड़िंग भी खुलकर लोगों के बीच नहीं जाते दिख रहे। वड़िंग गुट से जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ भी हल्का पश्चमी में आशु के साथ एक्टिव नजर नहीं आ रहे। चर्चा है कि तलवाड़ और वड़िंग का साइलेंट होना कही न कही जिला कांग्रेस के वोट बैंक को अंदर खाते सेंध लगा सकता है।

आशु को पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, जालंधर के विधायक प्रगट सिंह सहित अन्य प्रदेश के नेताओं का साथ मिलता दिख रहा है।

हल्का पश्चमी से 2022 विधान सभा के नतीजे आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी को 34.46 प्रतिशत वोट शेयर हुई थी। उन्हें कुल 40,443 वोट हासिल हुए थे। इसी तरह कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 32,931 वोट हासिल हुए थे। उन्हें 28.06 प्रतिशत वोट शेयर मिला था। तीसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू को 28,107 वोट मिले थे। सिद्धू को 23.95 प्रतिश वोट शेयरिंग हुआ था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular