Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeपंजाबपंजाब के मंत्री की पीएम मोदी से मांग: डा. बलबीर सिंह...

पंजाब के मंत्री की पीएम मोदी से मांग: डा. बलबीर सिंह बोले- किसानों के संकट को सुलझाए, केंद्र का मुकाबला कर रही सरकार – Patiala News


पटियाला की मंडी में धान खरीद का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब में धान की फसल की लिफ्टिंग न होने समेत अन्य मुद्दों को लेकर रोड जाम करके बैठे किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए अब पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहलकदमी करने की मांग की है। सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह

.

धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्री ने पटियाला के सरहिंद रोड स्थित अनाज मंडी में धान की चल रही खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को बर्बाद करने के लिए चालें चल रही है। इस मौके पर किसानों, आढ़तियों, शैलर मालिकों और मजदूरों के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सभी वर्गों की सुरक्षा के लिए केंद्र की चालों का डटकर मुकाबला कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों से पंजाब की मंडियों में किसानों द्वारा खरीदे गए धान की लिफ्टिंग में तेजी आई है और अकेले पटियाला जिले की मंडियों से ही 40 फीसदी धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

पटियाला की मंडी में धान खरीद का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब के किसानों से लिया जा रहा बदला

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का बदला लिया जा रहा है। अंबानी-अडानी जैसे बड़े औद्योगिक घरानों को बचाने के लिए पंजाब के किसानों, मजदूरों, आढ़तियों और शैलर मालिकों को खत्म करने की साजिश रची गई है।

पंजाब में नशा आ रहा, केंद्रीय एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठी

उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां ​​हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। सेहत मंत्री ने पटियाला आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतविंदर सिंह सैनी और अन्य प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग भी की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular