Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeपंजाबपंजाब के मंत्री सौंध की अफसरों को दो टूक: तरुणप्रीत बोले-...

पंजाब के मंत्री सौंध की अफसरों को दो टूक: तरुणप्रीत बोले- नशा नहीं रोक सकते तो नौकरी छोड़ दें, गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा – Khanna News



फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा साहिब में प्रार्थना करते मंत्री तरुणप्रीत सिंह

पंजाब सरकार ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। प्रदेश के उद्योग एवं पंचायत मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध ने फतेहगढ़ साहिब से इस मुहिम की शुरुआत की।

.

मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इसके बाद बचत भवन में अफसरों की मीटिंग ली। उन्होंने अफसरों को साफ कहा कि अगर नशा खत्म नहीं कर सकते तो नौकरी छोड़ दें।

मंत्री ने बताया कि सरकार की सख्त कार्रवाई से नशा तस्कर पंजाब छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच जिलों में उनकी जिम्मेदारी है। वे किसी भी अफसर को नशे के खिलाफ ढील नहीं बरतने देंगे।

सरपंच को घर जाकर करेंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि, लुधियाना के नारंगवाल के सरपंच ने नशा तस्करों के खिलाफ साहस दिखाया है। मंत्री ने कहा कि वे खुद सरपंच के घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और सजा का प्रतिशत अन्य राज्यों से ज्यादा है।

बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट में चल रही पिटीशन के बारे में मंत्री ने विनती की। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की काली कमाई से बनी संपत्ति को नष्ट करना जरूरी है। इससे तस्करों की कमर टूटेगी। मंत्री ने हाईकोर्ट से अपील की कि वह ऐसा फैसला दे जो सरकार के हाथ मजबूत करे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular