पति की मौत के बाद फोटो पड़कर विलाप करती हुई युवती।
पंजाब के तरन तारन में रहने वाले व्यक्ति की कनाडा के कैलगरी शहर में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान तरनतारन के गांव दियो के रहने वाले रूपिंदर सिंह उर्फ रूप के तौर पर हुई है। बीती रात कनाडा में ही उसे दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद परिव
.
गांव में उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा- उनके पति करीब 7 महीने पहले ही कनाडा के कैलगरी शहर गए थे। जहां उन्हें कुछ दिन पहले ही काम मिला था। मगर बीते दिन पति के किसी साथी का कॉल आया कि पहले रुपिंदर को दिल का दौरा पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई।
परिवार बोला- 5 साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
परिवार ने बताया कि उन्होंने उसे विदेश भेजने के लिए जमीन बेच दी थी। जिससे मिलने पैसों में से उन्होंने 22 लाख रुपये खर्च कर रुपिंदर को विदेश भेजा था। उन्होंने कहा कि रुपिंदर सिंह की 5 साल की बच्ची है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।
परिवार ने सरबत दा भला ट्रस्ट और पंजाब सरकार से मदद मांगी है कि उनके बच्चे का शव देश वापस लाया जा सके। जिससे उसका संस्कार भारत में हो सके। रुपिंदर सिंह के पिता सरदूल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना सबकुछ बेचकर उसे विदेश भेज दिया था।