Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeपंजाबपंजाब के वकील हड़ताल पर: फतेहगढ़ साहिब में MLA के भाई...

पंजाब के वकील हड़ताल पर: फतेहगढ़ साहिब में MLA के भाई ने किया था वकील पर हमला, 31 दिनों से प्रदर्शन जारी – Khanna News



खन्ना में हड़ताल के दौरान रोष जताते वकील।

फतेहगढ़ साहिब में एक एडवोकेट पर हुए हमले के विरोध में आज पंजाब के सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे। यह तीसरी बार है जब प्रदेश के वकील न्याय की मांग को लेकर काम बंद कर रहे हैं। मामला अमलोह नगर परिषद चुनाव का है, जहां एडवोकेट हसन सिंह पर जानलेवा हमला किया गया

.

घटना उस समय हुई जब एडवोकेट हसन सिंह, जो खन्ना और समराला बार एसोसिएशन के सदस्य हैं, मतदान केंद्र पर मौजूद थे। आम आदमी पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बडिंग के भाई मनी बडिंग और उनके साथियों ने कथित तौर पर एडवोकेट पर हमला कर दिया। हमलावरों ने रिवॉल्वर के बट से उनके सिर पर वार किया और तेजधार वाले हथियारों से भी हमला किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही खन्ना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजप्रीत सिंह अटवाल के अनुसार, पुलिस शहीदी सभा में व्यस्त होने का हवाला देकर कार्रवाई से बच रही है। वकीलों ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा और एसएसपी से भी मुलाकात की, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। वकीलों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

आज फतेहगढ़ साहिब में पंजाब के सभी बार एसोसिएशन के प्रधान इकट्ठे होकर आगे की रणनीति तय करेंगे। खन्ना के वकील पिछले 31 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं। वहीं, विधायक और उनके भाई इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दे रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular