Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeस्पोर्ट्सपंजाब को जीत के साथ ही मिली बुरी खबर, BCCI ने धाकड़...

पंजाब को जीत के साथ ही मिली बुरी खबर, BCCI ने धाकड़ ऑलराउंडर पर ठोका तगड़ा फाइन – India TV Hindi


Image Source : AP
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2025 में 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य के धुआंधार शतक की मदद से चेन्नई को 18 रनों से मात दी। प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। प्रियांश की इस तूफानी शतक के दम पर मेजबान पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब ने अपने घर में सीजन की पहली जीत दर्ज की।

पंजाब को इस जीत के साथ बड़ा झटका भी लगा। टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर भारी जुर्माना लगाया गया है। मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है। मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है। 

फाइन के साथ डिमेरिट पाइंट भी लगा

BCCI ने एक ईमेल में कहा कि पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है। इसमें कहा गया कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है। लेवल 1 के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है।

पंजाब को दिलाई पहली सफलता

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से तो नाकाम रहे लेकिन गेंदबाजी में एक सफलता अपने नाम की। मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र का विकेट चटकाया। उन्होंने रचिन को 36 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। मैक्सवेल ने रचिन को उस समय आउट किया जब चेन्नई की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर चुकी थी। इसके बाद 7वें ओवर में आते ही मैक्सवेल ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular