इंस्टाग्राम पर कॉन्स्टेबल अपने डॉगी के साथ रील बनाकर पोस्ट करती रहती है।
पंजाब के बठिंडा में हेरोइन के साथ पकड़ी गई कॉन्स्टेबल और इंस्टाक्वीन अमनदीप के केस में कड़ियां खुलती जा रही हैं। अमनदीप कौर 2011 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुई। 14 साल के अपने जॉब करियर में वह तीसरी बार अरेस्ट हो चुकी है। उसने करोड़ों की संपत्ति बनाई, ले
.
इसकी इंस्टा रील में जो डॉगी नजर आता है, उसकी कीमत भी लाखों में है। गिरफ्तारी से पहले वह बठिंडा के जिस पॉश इलाके की 8 मरले की कोठी में रह रही थी वो भी किसी और के नाम है।
पुलिस का कहना है कि प्रापर्टी के अलावा भी कई फैक्ट हाथ लगे हैं। इनकी जांच जारी है। 50 से 60 हजार रुपए की बीच सैलरी पाने वाली कॉन्स्टेबल ने इतनी प्रॉपर्टी कैसे बनाई, इस एंगल पर भी पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। ये भी पता चला है कि उसे केवल गाड़ियां और ज्वेलरी का ही शौक नहीं है, बल्कि वह पेट लवर भी है।
उसने तिब्बत ओरिजिन का शिह त्ज़ु डॉगी पाल रखा है। भारत में इसकी ब्रीड 60 हजार से डेढ़ लाख रुपए के बीच है जो इसकी पुरानी पीढ़ियों की हिस्ट्री पर डिपेंड करती है।
कॉन्स्टेबल का शिह त्ज़ु डॉगी जो की काफी समझदार के साथ साथ होशियार भी था।
राजाओं वाले शौक…चीन के किंग की पसंद रहा शिह त्ज़ु डॉगी अमनदीप के शौक राजाओं वाले हैं क्योंकि ये डॉगी तिब्बत के लोग चीन के राजा को खुश करने के लिए भेंट करते थे। इसको पालना भी आसान नहीं है। इसके हेयर स्टाइल तक का ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि ये बहुत जल्दी बढ़ते हैं और आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा इसकी केयर पर ही महीने का 7 हजार रुपए का खर्च आ जाता है।
मालकिन की गिरफ्तारी के बाद डॉगी कहां? पुलिस को पता नहीं अमनदीप कौर की रील में अकसर उसके साथ दिखने वाला उसका डॉगी कहां है, इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है। अमनदीप कौर की रील में ये डॉगी बठिंडा वाली कोठी में दिखाई देता है, लेकिन अब 4 दिन से ये कोठी बंद पड़ी है। डॉगी यहीं पर है या इसे रेस्क्यू किया गया है, किसी को जानकारी नहीं है। एक्स्ट्रा केयर मांगने वाला ये डॉगी इतने दिन तक जिंदा नहीं रह पाता।
पुलिस को नई थार का एफिडेविट मिला अमनदीप कौर के खिलाफ अब तक हुई जांच में ये भी सामने आया है कि कई संपत्तियां उसके नाम पर नहीं हैं। ये किसके नाम पर खरीदी गई हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। बठिंडा की कोठी भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। गाड़ियां भी अपने नाम पर नहीं हैं, लेकिन यूज यही करती थी। अपने नाम पर केवल स्कूटी है। बुलेट भी कथित साथी बलविंदर उर्फ सोनू के नाम पर निकला। एक नई थार है जिसका एफिडेविट मिला है।

कॉन्स्टेबल का सोशल मीडिया अकाउंट कई रील्स से भरा हुआ है, वह लगातार इस तरह की रील्स बनाती रहती थी।
कोर्ट में काले सूट में नजर आई अमनदीप रविवार (6 अप्रैल) को अमनदीप कौर को 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट के अंदर पहले से पुलिस ने टाइट सिक्योरिटी रखी थी। कोर्ट परिसर में गाड़ी से उतरी अमनदीप कौर काले सूट में आई। उसने गाड़ी से उतरने के बाद कुछ सेकेंड तक महिला पुलिस कर्मचारियों से बात की और फिर पुलिस उसे कोर्ट के पीछे के रास्ते से अंदर ले गई। पुलिस ने उसका 7 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन जज ने 2 दिन के लिए ही रिमांड बढ़ाया।

रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकलती अमनदीप।
पुलिस बोली- कई फैक्ट हाथ लगे हैं कोर्ट में पेशी पर आए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 3 दिन के रिमांड में अमनदीप के काफी पूछताछ की है। इसमें पुलिस के हाथ कई फैक्ट लगे हैं। इनकी जांच के लिए ही कोर्ट से 7 दिन का रिमांड मांगा गया था। अभी 2 दिन का रिमांड और मिला है जिस दौरान इन फैक्ट की जांच की जाएगी। ये फैक्ट क्या हैं, इसके सवाल पर पुलिस ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती ये जानकारी गोपनीय है। इसके बारे में जांच पूरी होने पर विस्तार से बताया जाएगा।
=============
ये खबर भी पढ़ें….
पंजाब की इंस्टाक्वीन कॉन्स्टेबल का 2 दिन रिमांड बढ़ा:चिट्टा बेचने की आरोपी काले सूट में पहुंची कोर्ट

पंजाब के बठिंडा में हेरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी हेड कॉन्स्टेबल इंस्टाक्वीन अमनदीप कौर को रिमांड खत्म होने पर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन 2 दिन ही रिमांड बढ़ाया गया। (पढ़ें पूरी खबर)