पंजाब सरकार के चौथे बजट में भी महिलाओं को 2022 में दी गई हर महीने ₹1100 रुपए मिलने की गारंटी पूरी नहीं हुई। दैनिक भास्कर ने बजट से एक दिन पहले ही खुलासा कर दिया था कि इस बजट में भी महिलाओं की उम्मीद पूरी नहीं होगी। इससे स्पष्ट है कि सरकार अब 2027 में
.
वहीं नशे को लेकर सरकार ने गंभीरता दिखाई है। इसके लिए सरकार अगले साल पंजाब में ड्रग जनगणना यानी नशा करने वालों की गिनती करेगी। इस पर 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा बॉर्डर पार से नशा रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लॉन्च करेगी।
इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने के लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपए का अलग से बजट रखा है। इसके अलावा इस साल उद्योगों के बजट में भी 39.6% की बढ़ोत्तरी की है।
वहीं नौकरी को लेकर वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने दावा किया कि हमने 51 हजार नौकरियां दी हैं। इसके अलावा 30 हजार नौकरियां और देंगे।
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मौजूदा सीएम भगवंत मान ने गारंटी दी थी कि उनकी सरकार बनने के बाद 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को हर महीने 1100 रुपए दिए जाएंगे। हालांकि AAP नेताओं का तर्क है कि जनता ने उन्हें पूरे 5 साल का टाइम दिया है। उन्होंने भी इसके लिए कोई टाइम नहीं बताया था। इस वजह से वह 5 साल के भीतर इस गारंटी को पूरा करेंगे।
*************
बजट से जुड़ी मेन खबर पढ़ें…
पंजाब का चौथा बजट, ₹10 लाख तक फ्री इलाज, कोई नया टैक्स नहीं
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का चौथा बजट पेश किया। उन्होंने ‘मेरा पंजाब, बदलता पंजाब’ थीम पर ₹2.36 लाख करोड़ का बजट रखा (पूरी खबर पढ़ें)