पंजाब सरकार ने पनबस कांट्रेक्ट कर्मियों की सैलरी बढ़ाने का आदेश किया जारी
पंजाब सरकार ने पनसब कांट्रेक्ट कर्मियों की सैलरी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एक नवंबर 2024 तक एक साल पूरा करने वालों को ही इस चीज का लाभ मिलेगा। सरकार की तरफ से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश से बस ड्राइवर, कंडक्टर और वर्कशॉप में काम क
.
काफी समय से मुलाजिम कर रहे थे मांग
जानकारी के मुताबिक मुलाजिमों की तरफ से काफी समय से सैलरी में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। उनका कहना था कि कम सैलरी में उन्हें काम करने में भी दिक्कत आ रही है। घरों में गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। मुलाजिमों द्वारा कई बार हड़ताल तक की गई। इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में इस संबंधी प्रस्ताव लाया गया है। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। आदेश की कॉपी सात विभाग को जारी कर दी गई है।
आदेश की कॉपी।
सर्विस रूल के तहत मुलाजिम होंगे पक्के
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की मीटिंग मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में हुई। इस दौरान मुलाजिमों के सर्विस रूल के तहत कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने पर सहमति बनी है। इस बारे में एडवोकेट जनरल पंजाब को फाइल भेजी जाएगी। 25 जनवरी को ट्रांसपोर्ट मंत्री सहित उच्च अधिकारी मीटिंग करने के बाद कानूनी नियमों के तहत 3 फरवरी को दोबारा यूनियन के साथ बैठक करते हुए पॉलिसी पर सहमति जताई जाएगी।