जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत देने पहुंचा ईसाई समाज।
बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल और रणदीप हुड्डा की 6 दिन पहले सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म जाट इस पंजाब में विवादों में गिरती हुई नजर आ रही है। ईसाई समाज ने बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा हुड्डा के एक सीन पर आपत्ति जताई है और मामले में फिल्म बनाने वालों के ख
.
अगर अगले दो दिनों में उक्त एफआईआर नहीं होती तो पंजाब स्तर पर सिनेमा घरों को घिराव किए जाने का ऐलान किया गया है। इसे लेकर जालंधर के कमिश्नरेट पुलिस को ईसाई समाज द्वारा लिखित में शिकायत दी गई और जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कल यानी सोमवार को ईसाई समाज के लोग सिनेमाघरों को घेरने के लिए ही जा रहे थे। मगर पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर रोक लिया। जिसके बाद मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसमें मुख्य भूमिका में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनीनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनीनी हैं।
ईसाई समाज द्वारा कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी…..
अब पढ़े विरोध करने पहुंचे समाज के नेताओं ने क्या कहा….
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत में विकलव गोल्डी ने कहा- कुछ दिन पहले एक फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उक्त फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा ने हमारे यीशु मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल होने वाली पवित्र चीजों की बेअदबी की। गोल्डी ने कहा- रणदीप हुड्डा ने चर्च के अंदर खड़े होकर प्रभु यीशु मसीह की तरह खड़ा हुआ और हमारे आमीन शब्द की बेअदबी की गई।
गोल्डी ने आगे कहा- साथ ही फिल्म में कहा गया कि आपका प्रभु यीशु मसीह सोया हुआ है और उसने मुझे भेजा है। जिसके बाद हुड्डा सभी को गोलियां मारनी शुरू कर देता है। ऐसे में जो लोग मसीह विरोधी हैं, ऐसी फिल्में देखकर वह हमारी चर्चों पर अटैक करेंगे। जिसके देखते हुए देश विदेश में रहने वाले मसीह भाइचारे में रोष है। पुलिस अधिकारियों के साथ हमारी मुलाकात हो गई है। हमने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गोल्डी ने कहा- हमारी मांग है कि पुलिस एफआईआर दर्ज करे और फिल्म को बंद करे। प्रशासन ने हमें विश्वास दिलवाया है कि फिल्म पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते हमने दो दिन का समय पुलिस को दिया है। अगर दो दिन के अंदर एफआईआर दर्ज, फिल्म बंद और फिल्म की टीम को यहां पर बुलाया जाता है, तो हम प्रदर्शन नहीं करेंगे। साथ ही सभी की गिरफ्तारी की भी मांग की।
गोल्डी ने आगे कहा- अगर पुलिस ऐसी कार्रवाई नहीं करती तो हम ईसाई समाज से संबंध रखने वाली जत्थेबंदियों के साथ बैठक करेंगे और बड़ा ऐलान करेंगे। मसीह विरोधियों को हमारी ये चेतावनी है कि अगर आप लोग ऐसा करोगे तो हम चुप नहीं बैंठेंगे। पूरा मसीह भाईचारा इस हरकत से नाराज है।
दस अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जॉट।
अब पढ़ें क्या है ऐसा, जिसका विरोध कर रहा ईसाई समाज
बता दें कि ईसाई समाज द्वारा एक्टर रणदीप हुड्डा पर ये आरोप लगाए गए हैं। एक सीन में चर्च के अंदर कुछ ईसाई समाज के लोग प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान रणदीप हुड्डा यीशु मसीह की तरह खड़े होकर नजर आते हैं और कहते हैं कि यीशु मसीह ने उन्हें भेजा है। साथ ही ह आगे गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं। ऐसे समाज ने कहा- हमारा धर्म ये नहीं सिखाता कि आप किसी को नुकसान पहुंचाएं।