Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबपंजाब में हरजिंदर सिंह धामी को मिली सजा: जोड़ा घर में...

पंजाब में हरजिंदर सिंह धामी को मिली सजा: जोड़ा घर में की सेवा, किए बर्तन साफ, बीबी जगीर कौर को अपशब्द बोले थे – Amritsar News


जोड़ा घर में सेवा करते ज्ञानी हरजिंदर धामी

एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा मिली है। आज एडवोकेट धामी श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए थे। जहां उनक

.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर से माफी भी मांगी थी। मामला अभद्र भाषा प्रयोग करने का है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने धामी को समन भेजा था, जिसके बाद धामी पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल के सामने पेश होकर लिखित माफी मांगी थी।

लंगर घर में बर्तन सेवा करते हरजिंदर सिंह धामी

ऑडियो हुआ था वायरल

हरजिंदर सिंह धामी फोन पर एक शख्स के साथ बातचीत करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बीबी जगीर कौर को अपशब्द कह रहे हैं।

बातचीत में धामी पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने धामी को 17 दिसंबर तक मोहाली स्थित दफ्तर में आकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। धामी ने आयोग को लिखित जवाब दिया था। उन्होंने बीबी जगीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हुए एक जवाब श्री अकाल तख्त साहिब पर भी दिया था। माफी का पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश मंजूर होगा।

जोड़ा घर में सेवा करते हरजिंदर सिंह धामी

जोड़ा घर में सेवा करते हरजिंदर सिंह धामी

हरजिंदर सिंह धामी ने बीबी जगीर कौर से लिखित मांगी माफी

हरजिंदर सिंह धामी ने लिखा था “क्योंकि राज्य महिला आयोग ने भी समन भेजा था। इसलिए आयोग के सामने भी बीबी जगीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हैं।” हालांकि राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि मैंने एसजीपीसी अध्यक्ष को स्पष्ट कहा है कि महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आयोग विचार करेगा और बीबी जागीर कौर से भी इस बारे में बात होगी।

लंगर घर में बर्तन सेवा करते हरजिंदर सिंह धामी

लंगर घर में बर्तन सेवा करते हरजिंदर सिंह धामी

उसके बाद आज पंज प्यारों ने एडवोकेट धामी को आदेश दिया है कि वह एक घंटे जोड़ा घर पर, एक घंटे लंगर में बर्तन धोने की सेवा करें और पंज जपुजी साहिब का पाठ करने के बाद 500 रुपए की अरदास करें। इस बीच, एडवोकेट धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए जोड़ा घर, लंगर श्री गुरु रामदास जी में अपनी सेवा पूरी की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular