आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी आज पंजाब विजन 2047 की रिपोर्ट जारी करेंगे। वह थोड़ी के बाद पंजाब भवन में मीडिया से रूबरू होंगे। इससे पहले वह इस रिपोर्ट को पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्य पाल गुलाब चंद कटारिया को सौंप च
.
पंजाब यूनिवर्सिटी में समारोह के दृश्य
दो दिन तक पीयू में चला था मंथन
पंजाब विजन 2047 तैयार करने के लिए सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी की अगुवाई में 12 और 13 नवंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय प्रोग्राम आयोजित प्रोग्राम किया था। इसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम भगवंत मान विशेष रूप से शामिल हुए थे। इस दौरान शासन संबंधी चुनौतियों, कृषि सुधारों और औद्योगिक विकास जैसे प्रमुख मुद्दों पर फोकस रहा था।
सेशनों में पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, बलजीत कौर, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह ईटीओ और तरुण प्रीत सिंह सोंद शामिल हुए थे। इसके अलावा पंजाब के चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा, डीजीपी गौरव यादव, तेजवीर सिंह और अजय सिन्हा सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुए थे।
कृषि माहिर देविंदर शर्मा और रमेश इंदर सिंह जैसे सामाजिक कार्यकर्ता और अमृत सागर मित्तल, राजिंदर गुप्ता और पीजे सिंह जैसे उद्योगपतियों ने भी अपनी राय रखी थी।