Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरपंडोह डैम के पास ब्यास नदी में गिरा ट्रक: चालक गंभीर...

पंडोह डैम के पास ब्यास नदी में गिरा ट्रक: चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, लेकर जा रहा था आर्मी का सामान – Mandi (Himachal Pradesh) News



हिमाचल के मंडी जिले में पंडोह डैम के समीप आर्मी का सामान ले जा रहा एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा शुक्रवार सुबह 9:30 बजे हुआ।बताया जा रहा है कि सेना के लिए यह टैंकर केरोसिन लेकर जा रहा था। पंडोह डैम के समीप पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर ब

.

हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है जिसे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ बीबीएमबी फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया। हादसे में ट्रक सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गिरा है। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हुआ है, चालक की पहचान गुरमीत सिंह सुपुत्र जोध सिंह निवासी जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पंडोह पुलिस चौकी को सूचना मिली थी, केरोसिन का टैंकर (जे के 02 सी ए -6337 ) ऊना से लेह तेल लेकर जा रहा था, जो पंडोह के समीप हादसे का शिकार हो गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस टीम तैनात है और चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक के अंदर जो भी सामग्री थी वह पूरी तरह से सुरक्षित है। मंडी पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular