Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeस्पोर्ट्सपंत बॉलर्स का बने आसान शिकार, 27 करोड़ लेकर भी अपनी टीम...

पंत बॉलर्स का बने आसान शिकार, 27 करोड़ लेकर भी अपनी टीम के लिए बन चुके बड़े गुनहगार


Image Source : AP
ऋषभ पंत

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। इसके बाद उन्हें LSG की टीम का कप्तान भी बनाया गया। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उल्टा।

मौजूदा सीजन में लगा पाए सिर्फ एक अर्धशतक

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। रन बनाना तो दूर, वह क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। उन्होंने कुल मिलाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मौजूदा सीजन में 128 रन बनाए हैं। अहम मौकों पर वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए।

सीजन में दो बार जीरो पर आउट हुए पंत

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में दो बार तो जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने सीजन में एकमात्र जो अर्धशतक लगाया। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जड़ा था और उसमें भी लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हार मिली थी। उनके जल्दी आउट होने की वजह से LSG का मिडिल ऑर्डर चरमरा जाता है और टीम की बल्लेबाजी बिखर जाती है। बल्लेबाजी के अलावा पंत कप्तान के तौर पर भी अपना जलवा नहीं बिखेर पाए हैं।

साल 2016 से आईपीएल का हिस्सा हैं पंत

ऋषभ पंत साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उनके पास अनुभव भी है, लेकिन मौजूदा सीजन में उन्होंने बहुत ही नीरस तरीके से बैटिंग की है और इसी वजह से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बोझ बन चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 122 मैचों में अभी तक कुल 3412 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।

प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अभी तक आईपीएल के 11 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और 6 मैच हारे हैं। टीम 7वें नंबर पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट 0.469 है। अभी मौजूदा सीजन में उसके तीन मैच बचे हुए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच हार हाल में जीतने होंगे। वहीं उसके दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular