इस वीडियो में जलती हुई लकड़ी दिखाई दे रही है।
सीहोर में तस्करों ने पकड़े जाने के डर से लाखों रुपए की इमारती लकड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना लाडकुई गांव और उसके आसपास के क्षेत्र की है।
.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जलती हुई इमारती लकड़ी दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में लकड़ी तस्करों का मूवमेंट अक्सर देखा जाता है। इस बार वन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए तस्करों ने ये कदम उठाया। दैनिक भास्कर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। डीएफओ एमएस डाबर का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वे जानकारी मिलने पर ही कुछ बता पाएंगे।