पटना जंक्शन पर RPF ने मंगलवार की रात करीब 9 बजे यात्रियों पर जमकर लाठियां चटकाई। कोच से पैसेंजर को प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा है। यात्रियों के कपड़े भी फाड़ दिए है।
.
दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पहुंची तो महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन में चढ़ने लगे। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान पटना परीक्षा देने आए उतर प्रदेश के एक अभ्यर्थी शुभम ने विरोध किया तो RPF के जवान उसे बुरी तरीके से पीट दिया। वो हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा। इसके बावजूद पुलिस ने उसे नहीं बख्शा।
खबर अपडेट की जा रही है