पटना सिटी के अगमकुआं थाने की पुलिस ने सोमवार रात 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। STF से मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
.
पटना सिटी के SDPO अखिलेश झा ने बताया कि मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अखाड़ा के पास से अपराधियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों में छोटू उर्फ आशिक उर्फ छोटे सरकार (23), सोहित कुमार (19), राजू कुमार (22) और रवि रंजन उर्फ गोलू (25) शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस की टीम।
हथियार और मोबाइल बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। राजू कुमार नालंदा का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी अपराधियों के खिलाफ पटना और आसपास के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। STF, मेहंदी गंज थाना और अगमकुआं थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है।